काउ कैचर से हो रही परेशानी को लेकर सौंपा ज्ञापन

पाकुड़. रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर रेल विभाग की ओर से बनाए गए काउ कैचर से आम लोगों को परेशानी हो रही है.

By RAGHAV MISHRA | August 20, 2025 5:32 PM

पाकुड़. रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर रेल विभाग की ओर से बनाए गए काउ कैचर से आम लोगों को परेशानी हो रही है. इसे लेकर दुर्गा सोरेन सेना के सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. सेना के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल भगत ने बताया कि रेल विभाग की ओर से बनाए गए काउ कैचर में पाइपों की दूरी काफी है, जिससे आमजनों को चलने में काफी परेशानी होती है. कई लोग तो काउ कैचर में फंस जाते हैं. रेलवे के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की गयी है. मौके पर नवीन कुमार सिंह, विजय चंद्र चौधरी, आफताब खान, राबेकूल शेख मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है