रैक का खुला दरवाजा, अप मेन लाइन में लगा कोयला ढेर, 45 मिनट तक परिचालन बाधित

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लूप लाइन में खड़ी थी मालगाड़ी

By Prabhat Khabar | April 15, 2024 9:31 PM

पाकुड़, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर अधिकारी विश्राम गृह के समीप लूप लाइन में खड़ी कोयला लदा मालगाड़ी के एक डब्बा का दरवाजा खुल गया. दरवाजा खुलते ही अप मेन लाइन के पटरी के समीप कोयल का ढेर लग गया, जिससे रेल का परिचालन करीब 45 मिनट तक बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार दरवाजा का वेल्डिंग टूट जाने से दरवाजा खुल गया और गाड़ी से कोयला नीचे गिर गया. कोयला अधिक मात्रा में गिरने के कारण अप मेन लाइन की पटरी पर चल गया. रेल कर्मियों की ओर से घटना की सूचना स्थानीय रेल अधिकारी को दी गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और कोयला हटाने का काम शुरू कर दिया. करीब 45 मिनट के बाद कोयला को हटाया जा सका. इसके बाद रेल का परिचालन शुरू हुआ. स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने बताया कि लूप लाइन में कोयला से लदा मालगाड़ी खड़ी थी. अचानक मालगाड़ी के दरवाजे का वेल्डिंग टूट गया और कोयला नीचे गिर गया. कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ. कोयले को हटा दिया गया है. करीब 45 मिनट के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू करवा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version