पार्टी की रीढ़ हैं सभी कार्यकर्ता, एकजुटता से संगठन को बनाएं मजबूत : पंकज मिश्रा
एकजुटता से संगठन को बनाएं मजबूत : पंकज मिश्रा
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. झामुमो के केंद्रीय सचिव व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के अमड़ापाड़ा आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम और अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर अभिनंदन किया. पंकज मिश्रा ने वीर शहीद सिदो-कान्हू सहित अन्य शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने संगठन को एकजुट होकर मजबूत करने और राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की. मौके पर माइकल मुर्मू, तरुण मंडल, उमर फारूक, जोसेफिना हेम्ब्रम, सुशीला देवी, आफताब आलम, श्यामलाल हांसदा, अब्दुल उदूद, प्रसाद हांसदा, मुस्लेउद्दीन शेख, इसहाक अंसारी, समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
