रथ पर सवार हुए मदन मोहन व राधा रानी, निकली भव्य रथ यात्रा, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. विशेष पूजन और आरती के बाद जैसे ही रथ को खींचना शुरू किया गया, जय राधे, जय श्रीकृष्ण के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा.
पाकुड़. शहर में शुक्रवार को भक्तिभाव और उल्लास से भरी भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर मदन मोहन और राधा रानी की प्रतिमाएं सुसज्जित रथ पर विराजमान की गयीं, जिसे देखने और रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रथ यात्रा की शुरुआत शहर के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर परिसर से हुई. सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. विशेष पूजन और आरती के बाद जैसे ही रथ को खींचना शुरू किया गया, जय राधे, जय श्रीकृष्ण के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. रथयात्रा कालीबाड़ी से शुरू होकर हाटपाड़ा चौक होते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए पुनः नित्यकाली मंदिर में समाप्त हुई. नौ दिनों बाद उल्टा रथ निकाला जाएगा. पाकुड़ में रथ यात्रा की यह परंपरा वर्ष 1737 से चली आ रही है, जब बांग्ला सन 1199 में मंदिर की स्थापना की गयी थी. वहीं हीरानंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी, जो बलिहारपुर रेलवे फाटक समेत प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर लौट आयी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ खींचने पहुंचे. मान्यता है कि श्रद्धा से रथ खींचने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
पाकुड़ में रथ यात्रा के साथ 30 दिवसीय रथ मेले का शुभारंभ :
शुक्रवार को भगवान मदनमोहन व राधा रानी की भव्य रथ यात्रा के साथ ही पाकुड़ शहर में 15 दिवसीय रथ मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ. रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जो पारंपरिक उत्साह के साथ रथ खींचने में शामिल हुईं. यात्रा के समापन के साथ ही शहर के रथ मैदान और आसपास के क्षेत्रों में मेले की शुरुआत हुई. मेले का शुभारंभ झामुमो की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतिमा पांडेय ने फीता काटकर किया. मेले में बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ कई आकर्षक दुकानें लगायी गयी है. मेला के पहले दिन भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी.
विभिन्न चौक-चौराहों में किए गए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :
शहर में निकली रथ यात्रा को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल भारी संख्या में तैनात है. मुख्य सड़क पर भी ट्रैफिक को नियंत्रण करते हुए पुलिस बल नजर आये. वहीं सुरक्षा को लेकर ड्रोन की भी व्यवस्था की गयी थी. ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर नजर रखी जा रही थी.
एहतियात के तौर पर रथयात्रा के दौरान शहर में बिजली कटौती :
निकाली गयी ऐतिहासिक रथ यात्राओं के दौरान सुरक्षा और एहतियात के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बंद की गयी. प्रशासन और बिजली विभाग ने यह कदम रथ यात्रा मार्ग में गुजरने वाले ऊंचे बिजली तारों और रथ की ऊंचाई को ध्यान में रखते हुए उठाया. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अनहोनी की संभावना को टालने के उद्देश्य से लिया गया. रथयात्रा संपन्न होने के बाद सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
