लायंस क्लब ने जरूरतमंदों के बीच वितरित की छतरी

पाकुड़. लायंस क्लब पाकुड़ के अध्यक्ष मनजीत कुमार रजक की पहल पर क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच छतरियों का वितरण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 14, 2025 7:37 PM

पाकुड़. लायंस क्लब पाकुड़ के अध्यक्ष मनजीत कुमार रजक की पहल पर क्लब के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच छतरियों का वितरण किया. सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाले लोगों को तपती धूप से बचाव के लिए छतरियां प्रदान की गयीं. क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद डोकानिया ने बताया कि लायंस क्लब की ओर से हर वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए फुटपाथ पर कार्य करने वाले जरूरतमंद लोगों को छतरियां दी जाती हैं. यह उन लोगों के लिए सहारा बनती हैं, जो तेज धूप में अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं. इसके अलावा क्लब की ओर से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी सहयोग दिया गया. क्लब के सदस्यों ने ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया. मौके पर बृजमोहन साहा, सुरेश कुमार बाकलीवाल, सुशील शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है