धान रोपनी के दौरान विधि व्यवस्था पर रखें नजर : एसडीओ

पाकुड़ नगर. अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को अंचल निरीक्षकों की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | May 19, 2025 5:56 PM

पाकुड़ नगर. अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को अंचल निरीक्षकों की बैठक हुई. बैठक में राजस्व न्यायालय में लंबित जांच प्रतिवेदनों, धान रोपनी के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने, ग्राम प्रधानों एवं परगनैत की नियुक्ति, भूमि हस्तांतरण, राजस्व संग्रहण आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में एसडीओ ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए धान रोपनी के दौरान विधि व्यवस्था संधारण से पूर्व सुरक्षात्मक उपायों को समय रहते लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी अंचल निरीक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी प्रकार की भूमि विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. ग्राम प्रधानों व परगनैतों की नियुक्ति, भूमि हस्तांतरण व राजस्व संग्रहण पर चर्चा कर सभी अंचल निरीक्षकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है