जल सहियाओं को स्वच्छ सुजल गांव संकल्प की दिलाई गयी शपथ

लिट्टीपाड़ा. हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को प्रखंड सभागार के प्रांगण में हुआ.

By SANU KUMAR DUTTA | August 13, 2025 5:51 PM

लिट्टीपाड़ा. हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को प्रखंड सभागार के प्रांगण में हुआ. कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू ने उपस्थित जल सहियाओं को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उपस्थित जलसहियाओं को स्वच्छ सुजल गांव संकल्प शपथ की दिलाई. मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन, सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करने, प्लास्टिक कचरे का उचित निपटान, जल स्रोतों के आसपास साफ-सफाई, भूजल रिचार्ज से संबंधित कार्यों का निष्पादन, जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित जल मीनारों, पंप हाउस, नल कनेक्शन के आसपास सफाई आदि शामिल है. आजादी का श्रमदान पर विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है