स्कूल, पोस्ट ऑफिस व आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार कैंप लगाने का निर्देश

स्कूल, पोस्ट ऑफिस व आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार कैंप लगाने का निर्देश

By SANU KUMAR DUTTA | May 7, 2025 6:04 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आधार सेवाओं की प्रगति, अद्यतन प्रक्रिया एवं सुचारू संचालन पर विस्तार से चर्चा की गई. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के परियोजना पदाधिकारी रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को समयबद्ध रूप से सक्रिय किया जाए तथा आधार अद्यतन कार्य में तेजी लाई जाए. उन्होंने बंद आईडी को पुनः संचालन में लाने एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षित कर तीनों आईडी को सक्रिय करने का भी आदेश दिया. उपायुक्त ने डीआइओ, यूआईडीएआई पदाधिकारी तथा सीएससी मैनेजर को प्रज्ञा केंद्रों, पंचायत भवनों एवं आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही, जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों, डाकघरों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आधार कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में फर्जी आधार कार्ड न बनने पाए. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पाकुड़ अंचलाधिकारी, एलडीएम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है