साइक्लिंग प्रतियोगिता में इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने मारी बाजी

पाकुड़. पाकुड़ पुलिस केंद्र में आयोजित संताल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरा दिन शनिवार को साइक्लिंग सहित कई प्रतियोगिताएं हुई.

By RAGHAV MISHRA | September 13, 2025 7:22 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. पाकुड़ पुलिस केंद्र में आयोजित संताल परगना क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरा दिन शनिवार को साइक्लिंग सहित कई प्रतियोगिताएं हुई. इस दौरान साइकलिंग के अलावा डिस्क थ्रो, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप और लांग जंप का आयोजन हुआ. इसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साइक्लिंग में पाकुड़ के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आरक्षी शब्बीर आकिब अंसारी द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं, देवघर जिला के आरक्षी अरविंद कापरी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं डिस्क थ्रो में पुरुष वर्ग में देवघर जिला के आरक्षी अशरफ अली खान प्रथम, पाकुड़ के आरक्षी टिकेन साहा द्वितीय और गोड्डा के सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में गोड्डा की आरक्षी खुशबू कुमारी ने पहला स्थान, दुमका की आरक्षी सोनी प्रिया टुडू ने दूसरा और पाकुड़ की आरक्षी अंजनी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. लांग जंप पुरुष वर्ग में साहिबगंज के आरक्षी मनोज सोरेन प्रथम, जामताड़ा के आरक्षी निवास हांसदा द्वितीय और आरक्षी श्रीनाथ सोरेन तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में जामताड़ा की आरक्षी शर्मिला हांसदा प्रथम, दुमका की सोनी प्रिया टुडू द्वितीय और गोड्डा की आरक्षी पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में देवघर के आरक्षी दिनेश चौधरी प्रथम, गोड्डा के आरक्षी अरविंद मिश्रा द्वितीय और पाकुड़ के आरक्षी अंगद कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में गोड्डा की खुशबू कुमारी ने फिर से पहला स्थान हासिल किया, देवघर की आरक्षी राधिका कुमारी द्वितीय और दुमका की आरक्षी मीणा एलिस किस्कू तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में गोड्डा के आरक्षी विकास हेंब्रम प्रथम, दुमका के आरक्षी मोहम्मद जहांगीर द्वितीय, जबकि देवघर के आरक्षी शेषनाथ पासवान और दुमका के आरक्षी संतोष कुमार यादव संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. विजेताओं को पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है