इनपुट डीलरों को मिला डिप्लोमा का प्रमाण-पत्र

पाकुड़. इनपुट डीलरों के बीच कृषि प्रसार के लिए डिप्लोमा (देसी) का सर्टिफिकेट वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 5:41 PM

संवाददाता, पाकुड़. आत्मा सभागार में शनिवार को देसी (डीएइएसआइ) पाठ्यक्रम बैच 2020-21 के इनपुट डीलरों के बीच कृषि प्रसार के लिए डिप्लोमा (देसी) का सर्टिफिकेट वितरण किया गया. प्रमाण-पत्र का वितरण जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेंब्रम, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसेनजीत महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुचित एक्का ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना अंतर्गत उरद के बीज का भी वितरण किया. कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को कृषि की तकनीकी जानकारी से अवगत कराएं, ताकि किसान खेती की लागत कम कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें. डीएओ ने बताया कि देसी पाठ्यक्रम के इनपुट डीलर किसानों को प्रशिक्षण में प्राप्त खेती-बाड़ी की तकनीकी जानकारी दें. फैसिलिटेटर, देसी पाठ्यक्रम, पाकुड़, मो मेहबुब आलम, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है