टी-20 में राजमहल ने बांका को सात विकेट से हराया

हिरणपुर. जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे टी-20 लीग में राजमहल की टीम ने बांका बिहार को सात विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की.

हिरणपुर. हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे टी-20 लीग में राजमहल की टीम ने बांका बिहार को सात विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांका बिहार ने 18 ओवरों में 167 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत के दम पर टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजमहल की टीम ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने तावड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को अपने नियंत्रण में रखा. इसी क्रम में स्टार बल्लेबाज अनुभव सिंह ने 59 रन का लाजवाब पारी खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया. राजमहल ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल किया. शानदार प्रदर्शन के लिए अनुभव सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें राजकुमार भगत ने सम्मानित किया. मैच में अंपायरिंग कुंदन रविदास और श्यामा रविदास ने निभाई. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष विकास रविदास, सचिव जितेंद्र रविदास, विक्की रविदास, करमचंद्र, रंजीत आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANU KUMAR DUTTA

SANU KUMAR DUTTA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >