मनमानीपू्र्ण रवैया नहीं सुधरा तो न्यायालय का होगा बहिष्कार : दीपक ओझा

बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को आपातकालीन बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2025 7:45 PM

24 जून फोटो संख्या- 25 कैप्शन- बैठक करते अधिवक्ता कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़ बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं ने मंगलवार को आपातकालीन बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता अंबिका प्रसाद मित्रा, अरुण कुमार, रूहुल अमीन, प्रकाश रंजन मिश्रा, रंजन कुमार बोस, प्रशांत कुमार मिश्रा, प्रणव कुमार चौबे, निरंजन मिश्रा, राजीव यादव, कौसर आलम, अजय यादव, दीनानाथ गोस्वामी आदि ने एक मत होकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के खिलाफ चीफ जस्टिस को अधिवक्ताओं को उनके न्यायालय में हो रही समस्याओं के निदान के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया. कहा गया कि यदि निदान नहीं हुआ तो बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा आगे कठोर कदम उठाया जाएगा. बार एसोसिएशन की यह मांग है कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अपनी मनमानी को बंद करें नहीं तो उच्च न्यायालय उन्हें यहां से स्थानांतरण करें और या फिर उन्हें अपने तानाशाह रवैया को बदलने का निर्देश दें. बार एसोसिएशन के सचिव दीपक ओझा ने बताया कि हमारे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के मनमानी रवैया के चलते हमने आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं ने मुख्य नायक दंडाधिकारी के न्यायालय में हो रही मनमानीपूर्ण रवैया के विरोध में चर्चा की. उच्च न्यायालय में उनके विरुद्ध व्यवहार न्यायालय के रजिस्ट्रार के माध्यम से शिकायत करने की बात तय की गयी. समस्या का निदान नहीं होने पर अधिवक्ता उक्त न्यायालय का बायकॉट यानी बहिष्कार करने पर बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है