पीएम जनमन आवास योजना के 500 लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश

पीएम जनमन आवास योजना के 500 लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 5:54 PM

संवाददाता, पाकुड़. लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बांडु पंचायत के केसीटिकरी गांव में पीएम जनमन आवास योजना के लाभुकों को उपायुक्त मनीष कुमार एवं मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से लाभुक के नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर व नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश कराया. पूरे जिले में 500 पीएम जनमन योजना के तहत एक साथ गृह प्रवेश कराया गया. पाकुड़ प्रखंड में 15, हिरणपुर प्रखंड में 30, लिट्टीपाड़ा में 400, अमड़ापाड़ा में 10, महेशपुर प्रखंड में 30, पाकुड़िया प्रखंड में 15 लाभुकों ने अपने पीएम जनमन के तहत गृह प्रवेश किया. डीसी ने कहा कि, प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना की शुरुआत देश के कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है. इस योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदायों को आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है