नहाय-खाय के साथ ही चैती छठ महापर्व शुरू
पाकुड़. चैत्र माह में होने वाले छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया. छठव्रतियों ने अपने-अपने नजदीकी गंगा नदी में स्नान ध्यान कर इस पर्व का आगाज किया.
पाकुड़. चैत्र माह में होने वाले छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया. छठव्रतियों ने अपने-अपने नजदीकी गंगा नदी में स्नान ध्यान कर इस पर्व का आगाज किया. यहां बता दें कि इस पर्व में 36 घंटे का निर्जला व्रत किया जाता है. वहीं छठ करने वाले श्रद्धालु इस दौरान कद्दू भात का सेवन करते हैं. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर के हाट और बाजारों में काफी रौनक भी देखी गयी. छठ पर्व की शुरुआत होते ही छठ घाट की सफाई भी प्रारंभ हो गया है. शहर के शिव शीतला मंदिर पोखर, ठाकुरबाड़ी मंदिर पोखर तथा टिनबांग्ला छठ पोखर की विशेष रूप से साफ सफाई शुरू कर दी गयी है. वहीं नगर परिषद की ओर से भी साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है. ठाकुरबाड़ी छठ पोखर की साफ सफाई का काम लगभग पूर्ण हो गया है. छठ पोखर समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई और असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
