स्कूल भवन का छज्जा व पीलर गिरने से गोड्डा के व्यक्ति की मौत
लिट्टीपाड़ा. सिमलोंग ओपी क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूजबोना का जर्जर भवन एक व्यक्ति की जान का कारण बन गया.
हादसा. सिमलोंग ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास की घटना प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. सिमलोंग ओपी क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूजबोना का जर्जर भवन एक व्यक्ति की जान का कारण बन गया. मंगलवार की शाम विद्यालय के पुराने भवन का छज्जा और पीलर गिरने से 55 वर्षीय मोहर लाल पंडित की मौत हो गयी. वे गोड्डा जिला के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के धमनी बाजार के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, मोहर लाल पंडित साप्ताहिक हाट मिठाई बेचने के लिए मोटरसाइकिल से कुंजबोना आए थे. हटिया में दुकान सजाने के बाद उन्होंने अपनी बाइक विद्यालय के जर्जर भवन के बरामदे में खड़ी कर दी थी. हटिया समाप्त होने के बाद जब वे बाइक निकाल रहे थे, तभी बाइक भवन के ईंट से बने एक कमजोर पीलर से टकरा गयी. टक्कर के साथ ही पीलर और उस पर टिका लिल्टन का छज्जा अचानक भरभरा कर मोहर लाल पर गिर गया. घटना में मोहर लाल गंभीर रूप से घायल हो गये और मलबे में दब गये. उनकी बाइक भी छज्जे के मलबे में दब गयी. हाट में मौजूद लोगों ने उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ओपी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी कांड दर्ज किया गया है. मोहर लाल पंडित अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
