आयुष्मान आरोग्य के तहत हुआ नि:शुलक इलाज, दी दवाइयां

आयुष्मान आरोग्य के तहत हुआ नि:शुलक इलाज, दी दवाइयां

By SANU KUMAR DUTTA | June 23, 2025 5:13 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलगापाड़ा में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत की अगुवाई में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के तहत दोनों केंद्रों पर बड़ी संख्या में मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं. इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद न केवल इलाज करना है, बल्कि ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक भी करना है. मौके पर डॉ. गंगा शंकर शाह, डॉ. प्रीतम कुमारी, बीपीएम प्रभात दास, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है