पाकुड़ में फुटबाल टूर्नामेंट शुरू, बिहार, यूपी, बंगाल की टीमें ले रहीं हिस्सा
पाकुड़ के गोकुलपुर खेल मैदान में चांद भैरो क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सोलह टीमों ने भाग लिया। एसडीओ साइमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन समेत कई अधिकारी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। एनुअल फुटबॉल चैंपियनशिप 30 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, रांची आदि स्थानों से शामिल हुए हैं। बंगाल की मोहन बागान और मोहम्मदन स्पोर्टिंग टीमें भी प्रतियोगिता में हैं। टूर्नामेंट का मैच लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है ताकि दर्शक घर बैठे आनंद ले सकें। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष विकास गौड़ ने इसका लक्ष्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना बताया।
प्रतिनिधि, पाकुड़. सदर प्रखंड के गोकुलपुर स्थित खेल मैदान में रविवार को चांद भैरो क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ साइमन मरांडी, एसी जेम्स सुरीन, भू अर्जन अधिकारी अजय सिंह, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ कुमार अरविंद बेदिया, जिला खेल प्राधिकारी राहुल कुमार, नगर थाना प्रभारी बबलु कुमार, समाजसेवी लुत्फुल हक और क्लब के अध्यक्ष विकास गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा किक मार कर किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष विकास गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनुअल फुटबॉल चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो 30 दिसंबर तक चलता रहेगा. इसमें देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल होकर भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट में सोलह टीमों ने हिस्सा लिया है. देश के विभिन्न राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, रांची समेत अन्य जगहों से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. बंगाल की मोहन बागान और मोहम्मदन स्पोर्टिंग टीमें भी इस खेल में शामिल हैं. यह फुटबॉल टूर्नामेंट लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है ताकि लोग घर बैठे भी इस खेल का आनंद ले सकें. विकास गौड़ ने बताया कि खेल समाप्ति पर विजेता और उपविजेता टीम को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
