खाद्य सुरक्षा व पोषण मिशन की हुई समीक्षा

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2025 6:09 PM

पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. बैठक में आत्मा से संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं-कृषि प्रसार, खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों के अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गये. डीसी ने निर्देश दिया कि बैठक में हुई चर्चा के अनुरूप प्रतिवेदन तैयार कर दें, ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और मूल्यांकन में पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने यह निर्देश आत्मा परियोजना निदेशक मृत्युंजय कुमार को दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है