गंगा का जलस्तर बढ़ने से पाकुड़ के चांदपुर में बाढ़ की स्थिति
गंगा का जलस्तर बढ़ने से पाकुड़ के चांदपुर में बाढ़ की स्थिति
प्रतिनिधि, पाकुड़. लगातार बारिश के कारण पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली गंगा नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बांसलोई और मसना नदियों में भी उफान है. पाकुड़ के पास चांदपुर में बाढ़ जैसी स्थिति है, जहां हरिजनटोला, गिरिधारी मंदिर टोला और दुर्गा मंदिर टोला के कई घर जलमग्न हो गए हैं और सड़कें डूब गयी हैं. प्रभावित ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दो सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण 50-60 घरों के लोग परेशान हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, और पीने के पानी की समस्या के कारण दूसरे गांवों में जाना पड़ रहा है. निचले इलाकों में होने के कारण ग्रामीणों को हर साल इस समस्या का सामना करना पड़ता है और उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बिटिया ने कहा है कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
