शितपुर गांव में एक घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के शितपुर गांव में गुरुवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 27, 2025 7:03 PM

पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के शितपुर गांव में गुरुवार को एक घर में आग लगने से लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, राजपोखर पंचायत के शितपुर गांव में मानवती हेंब्रम के घर में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति चंद कुछ ही घंटों में जलकर राख में तब्दील हो गयी. मानवती हेंब्रम ने बताया आग खाना बनाने के दौरान लगी है. घर पर कोई नहीं था. सुबह का समय सभी अपने काम करने गया था. अचानक आग की लपटें काफी तेज हो गयी. तेज धुंआ देखने के बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव किया गया. बहुत देर बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक मानवती का आधार कार्ड, एक साइकिल, घर में रखे 30 क्विंटल चावल, बक्सा में रखे 70 हजार रुपये, 10 भर चांदी, सोना का पगरा, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर रखा हो गया. ग्रामीणों की ओर से पाकुड़िया थाने को सूचना देने के बाद एसआइ मजिस्टर साह पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. मामले की जानकारी ली. सीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि आगलगी के आवेदन मिलने के बाद जांच कर आपदा प्रबंधन से उचित मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है