मुहुलपहाड़ी को हराकर एफसी हेंब्रम स्टोन खिताब पर जमाया कब्जा

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर महेशपुर-सीलमपुर मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ. फाइनल मुकाबला एफसी हेंब्रम स्टोन और पंचायत टीम मुहुलपहाड़ी के बीच रोमांचक रहा.

By SANU KUMAR DUTTA | August 9, 2025 6:56 PM

महेशपुर. महेशपुर मुखिया संघ द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर महेशपुर-सीलमपुर मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को हुआ. फाइनल मैच मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मुर्मू, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, जिला संगठन सचिव अनारुद्दीन मियां, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, थाना प्रभारी रवि शर्मा समेत कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से गेंद को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया. फाइनल मुकाबला एफसी हेंब्रम स्टोन और पंचायत टीम मुहुलपहाड़ी के बीच रोमांचक खेल खेला गया. इसमें पेनाल्टी शूटआउट से एफसी हेंब्रम स्टोन ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली. विजेता टीम को मुख्य अतिथि झारखंड के पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष राहुल मुर्मू सहित अन्य अतिथियों के हाथों दो लाख रुपये नगद और कप से सम्मानित किया गया. जबकि उपविजेता पंचायत टीम मुहुलपहाड़ी को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व जिला संगठन सचिव अनारूद्दीन मियां के हाथों डेढ़ लाख रुपये नगद और कप देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही प्रथम सेमीफाइनल मैच में पहुंचने वाले एफसी शिव मंदिर महेशपुर और दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहुंचने वाले टुडू स्टार टीम को 25-25 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया संघ के मनोज मरांडी, संतोष कुमार हेंब्रम, राजू मुर्मू, नरेश मुर्मू, निर्मला मुर्मू, सुनीराम मुर्मू, मरियम मरांडी, साइमन हेंब्रम, सुरोधनी मुर्मू, रवि हांसदा, लखीराम हांसदा, फूलबाबू कोड़ा, निर्मल हेंब्रम, सुजाता हेंब्रम, मार्टिना सोरेन, सोनोती मरांडी, बबीता पहाड़िया, बेलामल पहाड़िया, रोजमेरी मुर्मू, मुन्नी मरांडी, सन्मति मरांडी, अनीता हांसदा, रेणुका देहरी, फुलमनी मरांडी, तुहिना खातून, शिलवांती मुर्मू, मोनिका मरांडी, अनिल कोड़ा, लक्ष्मण, फुलमनी मरांडी, फिलिसन, जागेश्वर हेंब्रम, नसीम अहमद, रामचंद्र साहा, बाबुधन मुर्मू, निरोज मड़ैया, रहीबुल शेख सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है