किसानों को मिला नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के उपयोग का प्रशिक्षण

किसानों को मिला नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के उपयोग का प्रशिक्षण

By SANU KUMAR DUTTA | June 4, 2025 5:18 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में किसानों को उन्नत और पर्यावरण के अनुकूल खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु इफको द्वारा आत्मा सभागार, पाकुड़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के प्रयोग एवं लाभ पर कृषि विभाग के कर्मियों और उर्वरक बिक्री केंद्रों के प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इफको के राज्य विपणन प्रबंधक शशि भूषण समदर्शी और क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार ने इन उर्वरकों की विशेषताओं, लाभों और उपयोग की विधि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नैनो तकनीक आधारित यह उर्वरक पारंपरिक दानेदार यूरिया और डीएपी की तुलना में अधिक प्रभावी है तथा मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने और जल स्रोतों के प्रदूषण की संभावना को कम करता है. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी पारंपरिक उर्वरकों का टिकाऊ और किफायती विकल्प बनकर उभर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है