अपराध नियंत्रण के लिए सभी लंबित मामलों का करें निष्पादन : एसपी

पाकुड़. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने की.

By RAGHAV MISHRA | September 16, 2025 6:33 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने की. बैठक में पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहे. एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन, गश्ती व्यवस्था और विश्वकर्मा पूजा को शांति पूर्ण रूप से मनाने एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिये. वहीं, दुर्गापूजा को लेकर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. दुर्गापूजा में सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, प्रतिमा विसर्जन मार्ग को सेनेटाइज करने, सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय करने, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में शरारती तत्वों पर ड्रोन से निगरानी रखने एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें. उन्होंने रात्रि गश्ती को नियमित व प्रभावी बनाने, सक्रिय अपराधियों पर निगरानी रखने, बाइक चोर गिरोह पर कड़ी नजर रखने, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर छापेमारी करने, बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप जैसी संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने. अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग एवं अंचल अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्रवाई करने को कहा. वहीं, बढ़ती सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन स्थान बदल बदल कर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालकों हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस जांच करने, ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. वहीं, बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी के संबंध में परीक्षा ली. इसमें उत्कृष्ट प्राप्तांक लाने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है