ऊर्जा मेला के जरिये बिजली विभाग ने समस्याओं का किया निष्पादन
उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ लेने की बात कही.
पाकुड़िया. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सौजन्य से शुक्रवार को प्रखंड परिसर पाकुड़िया में एसडीओ प्रभातेश्वर तिवारी की अगुवाई में प्रमंडलस्तरीय ऊर्जा मेला आयोजित किया गया. मेले में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन, गलत बिजली बिल सुधार, मीटर बदलने और विद्युत विपत्र से संबंधित आवेदनों के माध्यम से लाभ उठाया. इस अवसर पर कनीय अभियंता सुरेन्द्र प्रसाद मुर्मू ने उपभोक्ताओं को सोलर ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ लेने की बात कही. मौके पर ऑपरेटर सुदीप दास, पंकज ठाकुर, कीनाराम मांझी, रंजीत भगत, राजेश साहू सहित कई ऊर्जा मित्र मौजूद रहे. समाचार प्रेषण तक ऊर्जा मेला जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
