16 से महेशपुर विस क्षेत्र में बिजली संकट होगा दूर: उपासना मरांडी
झारखंड के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में खराब बिजली व्यवस्था को लेकर जनता के विरोध के बीच झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर समस्या उजागर की। उन्होंने महाप्रबंधक और एसी को बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर अक्सर बिजली कटने से क्षेत्र में केवल 2-3 घंटे बिजली उपलब्ध हो पा रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, सिंचाई और घरेलू काम प्रभावित हो रहे हैं। इससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। अधिकारियों ने शिकायतों पर ध्यान देते हुए 16 सितंबर से लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। उपासना मरांडी ने बिजली की समस्या के त्वरित समाधान पर जोर दिया है।
संवाददाता, पाकुड़. महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की खराब व्यवस्था के खिलाफ लोगों के विरोध को देखते हुए झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए कदम उठाया है. उन्होंने बिजली विभाग के महाप्रबंधक और एसी से फोन पर बात की. उन्होंने महेशपुर और पाकुड़िया में खराब बिजली आपूर्ति की समस्या पर ध्यान दिलाया और कहा कि विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर लगातार विधानसभा क्षेत्र में बिजली काटी जा रही है, जिससे क्षेत्र में मुश्किल से 2-3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. बिजली की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई, सिंचाई और घर के काम प्रभावित हो रहे हैं. लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा है. उपासना मरांडी ने बिजली की समस्या का तुरंत समाधान करने की बात कही. उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक और एसी ने शिकायतों पर ध्यान देते हुए तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया और 16 सितंबर से क्षेत्र में लगातार बिजली देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
