जिले में यातायात सुगम बनाने को लेकर कवायद तेज
पाकुड़. जिले में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है.
भ्रमण. एसपी व डीटीओ ने बन रहे अस्थाई वाहन स्टैंड का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. शुक्रवार को चांदपुर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर बना रहे अस्थाई टेंपो स्टैंड का एसपी निधि द्विवेदी व डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर विमर्श किया गया. डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है. चेकपोस्ट पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, पुलिस बलों की तैनाती, स्थल की मरम्मतिकरण एवं बैठने की व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पानी, रोड साइनस, होर्डिंग, बैनर, चेकपोस्ट सड़क की मरम्मति वाहनों के ठहराव के लिए एक्शन प्लान, अन्य बुनियादी संरचना एवं ढांचों का मरम्मति, जिले में बढ़ रहे टोटो ऑटो के अवैध परिवहन रोकने तथा मोटर वाहन अधिनियम के सभी धाराओं का अनुपालन करने को लेकर एसपी निधि द्विवेदी के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया है. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई और असुविधा न हो इसको लेकर तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
