विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के बारे में दी गयी जानकारी

एनके डेंटल केयर एंड इमेजिन के सौजन्य से मंगलवार को ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | March 18, 2025 7:00 PM

पाकुड़ नगर. एनके डेंटल केयर एंड इमेजिन के सौजन्य से मंगलवार को ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में फ्री डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया. इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को दांतों की देखभाल के महत्व के प्रति जागरूक करना और उनकी दंत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना था. कैंप में एआइ मशीन की सहायता से दंत चिकित्सकों ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच की और उनकी रिपोर्ट अभिभावकों को व्हाट्सएप पर भेजी गयी. साथ ही बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका भी सिखाया गया. डॉ कमलेश कुमार ने मौखिक स्वच्छता पर जानकारी देते हुए कहा कि दिन में दो बार ब्रश करना, फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट का उपयोग, जीभ की सफाई, खाने के बाद कुल्ला करना, अधिक मीठा, कोल्डड्रिंक और चाय-कॉफी से परहेज तथा हर 6 महीने में दंत चिकित्सक से जांच करवाना जरूरी है. उन्होंने यह भी बताया कि दांतों का उपयोग बोतल खोलने या किसी पैकेट को फाड़ने के लिए नहीं करना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. प्रधानाचार्य गौतम बेलारी ने कहा कि यह शिविर छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है