तेज बारिश से ब्राह्मणी नदी उफान पर, सतिघाटा तिरपीतिया पुल से आवागमन ठप

तेज बारिश से ब्राह्मणी नदी उफान पर, सतिघाटा तिरपीतिया पुल से आवागमन ठप

By SANU KUMAR DUTTA | August 11, 2025 5:27 PM

– पुराने पुल पर जल-जमाव से दुर्घटना का खतरा, नवनिर्मित पुल का कार्य अधूरा प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र में रविवार शाम से हुई जोरदार बारिश के बाद ब्राह्मणी नदी उफान पर आ गयी. इसके चलते पाकुड़िया-खकसा मार्ग स्थित सतिघाटा तिरपीतिया पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. इस दौरान पुल पर जलापूर्ति योजना के तहत बिछाए गए मोटे पाइप टूटकर बिखर गए, जिससे सोमवार सुबह करीब 10 बजे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर जलापूर्ति योजना के संवेदक ने जेसीबी मशीन से पाइप हटवाकर रास्ता साफ कराया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका. ग्रामीणों के अनुसार, अंग्रेजों के समय बना यह पुराना पुल जल-जमाव की समस्या से जूझ रहा है. पुल पर बने गड्ढों और लगातार पानी भरने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है. लगभग दो दशक पुराने इस पुल की स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश में भी उस पर पानी जमा हो जाता है, जिससे संरचना जर्जर होने का खतरा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल से 24 घंटे भारी-भरकम गिट्टी लदे वाहनों सहित सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे दबाव और बढ़ जाता है. पुल के ठीक बगल में एक नया और उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि एप्रोच फिनिशिंग का काम पिछले छह माह से संवेदक की लापरवाही के कारण अधूरा पड़ा है. खकसा, ढेकिडुबा, जंटाग खकसा समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग से नवनिर्मित पुल का बचा हुआ कार्य शीघ्र पूर्ण कर जल्द से जल्द उस पर आवागमन शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है