डीआरसीएचओ ने घर-घर स्वास्थ्य सर्वे का किया निरीक्षण

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है.

By SANU KUMAR DUTTA | June 28, 2025 6:24 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को डीआरसीएचओ डॉ एसके झा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अहमद भी मौजूद थे. इस क्रम में डूमरचीर, बढ़दाहा, सालघाटी और तालडीह गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने गांवों में चल रहे सर्वे कार्यों का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. डॉ खालिद अहमद ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी बीमारियों को चिह्नित कर समय पर इलाज सुनिश्चित करना है. मौके पर डॉ शिवम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है