दिल्ली पब्लिक स्कूल में मेनन क्लब की हुई स्थापना, विद्यार्थियों को दी कानून की मौलिक जानकारी

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को मेनन क्लब की स्थापना की गयी. बच्चों को कानून से जुड़े छोटे-छोटे बिंदुओं को समझाते हुए एफआईआर, सभी निचली तथा ऊपरी अदालतों के औचित्य और उनकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 5:03 PM

संवाददाता, पाकुड़. दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को मेनन क्लब की स्थापना की गयी. आजाद भारत के प्रथम केंद्रीय रक्षा मंत्री, कानूनी सलाहकार, संयुक्त राष्ट्र सभा के स्थायी सदस्य वीके कृष्ण मेनन की राष्ट्र भक्ति और न्याय प्रणाली में उत्कृष्ट योगदान को लेकर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके नाम पर मेनन क्लब की स्थापना की गयी. इस मौके पर विद्यार्थियों को देश के कानून की मौलिक जानकारी दी गयी. विद्यालय के निदेशक अरुणेन्द्र कुमार ने मेनन क्लब की स्थापना के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी. कहा कि नियमबद्ध दिनचर्या ही हमें श्रेष्ठ मानव बनने के लिए प्रेरित करती है. डीपीएस के प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बताया कि इस क्लब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रायोगिक शिक्षण को बढ़ाते हुए बच्चों के मध्य हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों तथा दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़े कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना. आज सुचारू रूप से जीवनयापन के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को कानून और अपने अधिकार के प्रति सचेत रहना आवश्यक है. मुख्य अतिथि राजीव कुमार झा ने बच्चों को कानून से जुड़े छोटे-छोटे बिंदुओं को समझाते हुए एफआईआर, सभी निचली तथा ऊपरी अदालतों के औचित्य और उनकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला. विद्यालय की सह प्रधानाचार्या रुचि वर्णवाल ने बच्चों को मौलिक अधिकारों के बारे में समझाया. विद्यालय के समन्वयक सौरीश दत्ता ने बच्चों को साइबर क्राइम से जुड़े कानून के बारे में बताया और सभी को सचेत भी किया. इस दौरान नेहा चक्रवर्ती, अभिलाष व रोहित सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन कौस्तव चटर्जी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version