डीपीआरओ ने विकास योजनाओं का लिया जायजा
पाकुड़िया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) प्रीतिलता मुर्मू ने बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया.
पाकुड़िया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) प्रीतिलता मुर्मू ने बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिवालय खुला पाया गया. मुखिया, पंचायत सचिव, जेइ व बीएलइ उपस्थिति थे. डीपीआरओ ने पंचायत सचिवालय से संचालित योजनाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पंजियों की अद्यतन स्थिति, पंचायत सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्यों, भस्मक, हैंड वाश यूनिट, सेग्रीगेशन बीन, वाटर प्यूरिफायर की स्थिति की भी जांच की. सचिवालय में स्थापित स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मित्र कक्ष और मैया कक्ष की साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गयी. इस पर डीपीआरओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित मुखिया एवं पंचायत सचिव को पंचायत सचिवालय के सभी कक्षों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
