डीएमओ ने पत्थर लदे 11 वाहनों को पकड़ा
जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कस्तूरी गांव के समीप शुक्रवार रात छापेमारी कर कागजात के अभाव में पत्थर लदे 11 वाहनों को जब्त किया.
22 मार्च फोटो संख्या-12 कैप्शन- कार्रवाई के दौरान उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि, हिरणपुर जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने हिरणपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव के समीप शुक्रवार रात छापेमारी कर कागजात के अभाव में पत्थर लदे 11 वाहनों को जब्त किया. इस कार्रवाई में खान निरीक्षक सुबोध कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित पुलिसबल मौजूद रहे. सभी वाहनों को पुलिस लाइन पाकुड़ में रखा गया है. जानकारी के अनुसार डीएमओ ने ट्रेलर एवं डंपर जेएच16जे/3792, जेएच16जे/2557, जेएच16 एच/2819, जेएच 16/1526, जेएच16 एच/2307, जेएच 16एच/ 3844, जेएच 16एच/ 6321, जेएच16एच/ 8832, जेएच 16जी/6377, जेएच16जी/1447 एवं जेएच16जी/9815 को जांच के लिए रोका. वाहन चालकों द्वारा पत्थर लोड से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. डीएमओ ने कहा कि मामले में जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
