संचालित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने को लेकर हुई चर्चा

संचालित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने को लेकर हुई चर्चा

By SANU KUMAR DUTTA | July 23, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया अनिता सोरेन की अध्यक्षता में पंचायत कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में विकास कार्यों और पंचायत की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. मुखिया सोरेन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया ताकि पंचायत में विकास को गति मिल सके. मनरेगा और 15वें वित्त आयोग की नई योजनाओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में उप मुखिया सफेजुन बीबी, वार्ड सदस्य जयदेव साहू, सबिता राय, पंचायत सचिव अनिल शर्मा, रोजगार सेवक बहामुनि मरांडी, हिरदयानांद भगत, प्रदीप भगत आदि उपस्थित थे. बैठक में उप मुखिया सफेजुन बीबी, वार्ड सदस्य जयदेव साहू, सबिता राय, पंचायत सचिव अनिल शर्मा, रोजगार सेवक बहामुनि मरांडी, हिरदयानांद भगत, प्रदीप भगत सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है