अमड़ापाड़ा में दुर्गा पूजा की तैयारियों पर की गयी चर्चा
पाकुड़. स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार की देर शाम सार्वजनिक दुर्गापूजा एवं लक्खी पूजा-2025 के आयोजन को लेकर दूसरी बैठक हुई.
संवाददाता, पाकुड़. स्थानीय दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार की देर शाम सार्वजनिक दुर्गापूजा एवं लक्खी पूजा-2025 के आयोजन को लेकर दूसरी बैठक हुई. अध्यक्षता सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बबलू भगत ने की. बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. लाइट, फुल, ढाक, पंडाल सहित अन्य व्यवस्था पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने पिछले साल से बेहतर व्यवस्था और साज-सज्जा को लेकर सहमति जतायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल प्रतिमा का विसर्जन लक्खी पूजा के बाद आठ अक्तूबर दिन बुधवार को किया जायेगा. वहीं, बच्चों के लिए पेंटिंग, सीनियर और जूनियर बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता, डांडिया का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मीना बाजार, ब्रेक डांस, तारामांची आदि बच्चों के मनोरंजन के साधन रूप में मौजूद रहेंगे. बैठक में नारायण भगत, मनोज भगत, अमित भगत, सुमन कुमार, संजय रजक, राज आनंद, सरोज मंडल, मनोज वर्मा, विनोद भगत, संतोष भगत, नीतीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
