बंगाल से पाकुड़ आने वाले टोटो चालकों पर रोक लगाने की मांग

पाकुड़. पाकुड़ के टोटो चालकों को पश्चिम बंगाल नहीं जाने देने और पाकुड़ में पश्चिम बंगाल के टोटो चालकों की निर्बाध आवाजाही के खिलाफ टीडीओ कार्यालय में आवेदन सौंपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 6:58 PM

संवाददाता, पाकुड़. पाकुड़ के टोटो चालकों को पश्चिम बंगाल नहीं जाने देने और पाकुड़ में पश्चिम बंगाल के टोटो चालकों की निर्बाध आवाजाही के खिलाफ मंगलवार को टोटो चालकों ने जिला परिवहन कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. टोटो चालकों ने नगर थाने और मुफ्फसिल थाने को भी पश्चिम बंगाल से आने वाले टोटो चालकों को रोकने को लिए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान टोटो चालक नुरजमान शेख, अंतारुल शेख, तारिकुल शेख, हासीबुल शेख, मोहासिन शेख, सूरज शेख, अबेदुर शेख आदि मौजूद थे. टोटो चालकों ने बताया कि वे पाकुड़ से यात्रियों को डाकबंगला ले जाते हैं, लेकिन उन्हें पश्चिम बंगाल सीमा पर ही रोक दिया जाता है और परेशान किया जाता है. वहीं पश्चिम बंगाल के टोटो चालक बेधड़क पाकुड़ यात्रियों को लेकर आना-जाना करते हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने डीटीओ को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि हम सब पाकुड़ जिला के टोटो चालक प्रतिदिन मेहनत करके यात्रियों को ढोकर दिनभर में केवल 300 से 400 रुपये ही कमा पाते हैं. हम सबने अपने-अपने टोटो को लोन और मासिक किस्तों पर लेकर रखा है. सभी गरीब परिवार से हैं. टोटो ही हमारा जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है. उल्लेख किया है कि जब हम यात्री छोड़ने पश्चिम बंगाल सीमा की ओर जाते हैं तो वहां हमें स्थानीय लोगों एवं पुलिस द्वारा बार-बार रोक-टोक किया जाता है. वहां के टोटो चालक आसानी से पाकुड़ आकर यात्रियों की ढुलाई करते हैं, लेकिन जब हम लोग पश्चिम बंगाल के धुलियान व डाकबंगला से यात्रियों को लाते हैं तो स्थानीय लोग, नेता व प्रशासन के लोग हमें परेशान करते हैं. वे कार्रवाई करने की धमकी देते हैं. वहीं पश्चिम बंगाल के टोटो चालक आसानी से पाकुड़ आकर यात्रियों की ढुलाई करते हैं, जिससे हमलोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन से पाकुड़ जिले में पश्चिम बंगाल के टोटो को आने से रोकने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है