डीसी ने निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

डीसी मनीष कुमार ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के तहत जिला स्थित बाजार समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने इवीएम मशीनों के रखरखाव, मतगणना स्थल और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी की। मनीष कुमार ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुगम रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2025 6:18 PM

संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला स्थित बाजार समिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त मनीष कुमार ने इवीएम मशीनों के रखरखाव, मतगणना स्थल और संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और समयबद्ध रूप से संपन्न हो. उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों में किसी भी तरह की कमी न रहे और मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुगम रूप से उपलब्ध हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है