डीसी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

डीसी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

By SANU KUMAR DUTTA | May 5, 2025 5:38 PM

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: डीसी सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को मंडल कारा पाकुड़ का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने कारा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं बंदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, विजिटर रजिस्टर, भोजनालय की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त को जेल परिसर में किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जेल प्रशासन की व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने एवं बंदियों की जरूरतों पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है