आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 7, 2025 6:19 PM

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं रखी. उपायुक्त ने सभी फरियादियों की समस्याएं एक-एक कर ध्यानपूर्वक सुनीं. कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी कराया. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. जनता दरबार में जमीन, भू-अर्जन से जुड़े आवेदन, सड़क निर्माण आद से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई. उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग एक सप्ताह के भीतर शिकायतों की भौतिक जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट समर्पित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है