क्लस्टर एथलेटिक्स में डीएवी के बच्चों ने जीता 26 पदक

क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पाकुड़ डीएवी के बच्चों ने 26 पदक जीत कर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया है.

By SANU KUMAR DUTTA | August 7, 2025 7:17 PM

पाकुड़. देवघर के स्थानीय विद्यालय जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पाकुड़ डीएवी के बच्चों ने 26 पदक जीत कर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रौशन किया है. इसमें मनोज सोरेन 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, प्रिंस 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, ज्योतिका हांसदा 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, मोनिका सोरेन 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, प्रीतम पीटर 800 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, वर्षा कुमारी डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल, एंजेल प्रज्ञा जोसफ शॉटपुट थ्रो में गोल्ड मेडल एवं दर्जनों सिल्वर मेडल प्राप्त किए. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गुरुवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती एवं वरिष्ठ शिक्षक संजीव कुमार मिश्रा तथा डीके देव ने सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन हेतु विद्यालय के खेल शिक्षक विश्वनाथ मुखर्जी, गोपाल विश्वास एवं देवी सरदार को श्रेय दिया एवं बताया कि इन शिक्षकों की अपार मेहनत का यह फल है, जो यह विद्यालय खेल के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है