डालसा की टीम ने बाल विवाह होने से रोका
पाकुड़. बाल विवाह की सूचना मिलने पर डालसा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल विवाह होने से रोक दिया.
संवाददाता, पाकुड़. बाल विवाह की सूचना मिलने पर डालसा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाल विवाह होने से रोक दिया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो ने मौके पर पहुंच कर एक गांव में बाल विवाह होने से रोका. उनके साथ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकूमुद्दीन शेख, पीएलवी याकूब अली भी मौजूद थे. साथ ही बाल विवाह जैसे कुरीतियों पर जागरूक करते हुए बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीणों को बताया. और ऐसा खबर मिलते ही डालसा पाकुड़ को देने को ग्रामीणों से कहा. साथ ही बाल विवाह करने वालों से लेकर शामिल होने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई के प्रावधानों की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
