मंइयां सम्मान योजना की राशि के लिए महिलाओं की लगी भीड़
पाकुड़िया. मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किश्त की राशि झारखंड सरकार ने डीबीटी के माध्यम से लाभुकों की खाते में भेजी है.
पाकुड़िया. मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किश्त की राशि झारखंड सरकार ने डीबीटी के माध्यम से लाभुकों की खाते में भेजी है, जिसे पाकर पाकुड़िया प्रखंड के लाभुक महिलाएं काफी खुश हैं. लेकिन प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसी महिलाएं हैं जो इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह गयीं हैं. फॉर्म भरने के बाद भी कई महिलाओं की खाते में अबतक मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं आयी है. राशि नहीं मिलने से परेशान महिलाएं अब रोजाना पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहीं हैं. शनिवार को सैकड़ों महिलाएं अपने भरे गए फॉर्म का स्टेटस जानने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. इससे कंप्यूटर ऑपरेटर के पास महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. कंप्यूटर आपरेटर दिनेश कुमार के पास महिलाएं ये जानने के लिए काफी उत्सुक थी कि उनका फॉर्म स्वीकृत हुआ कि नहीं. इसका निदान क्या है? महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के कल्याण के लिए बहुत ही अच्छी योजना है, लेकिन इस योजना के लाभ से कई महिलाएं वंचित हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि प्रखंड में कुल 22678 लाभुकों की ओर से फॉर्म भरा गया है, जिसमें 13632 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में राशि मिल गयी है. 515 लाभुकों के फॉर्म में गलती के कारण फॉर्म रिजेक्ट किया गया है. वहीं 3814 फॉर्म ऑन होल्ड में है. लगभग चार हजार से ज्यादा फॉर्म पेंडिंग पड़ा हुआ है. फॉर्म भरने के समय कुछ कॉलम को भर कर पूरा नहीं किया गया था. लाभुकों के गलती के कारण ऐसा हुआ है. फॉर्म में गलती सुधारा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
