पाकुड़ में अपराधियों ने किया पेट्रोल पंप में लूटने का प्रयास, सुतली बम फोड़े

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ मौजा स्थित मुर्मू फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप को लूटने का प्रयास किया गया. देर रात अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना का असफल प्रयास किया. बताया जाता है कि सात से आठ की संख्या में आये अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कथित तौर पर सुतली बम फोड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 1:08 PM

Pakur News: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ मौजा स्थित मुर्मू फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप को लूटने का प्रयास किया गया. देर रात अज्ञात अपराधियों ने डकैती की घटना का असफल प्रयास किया. बताया जाता है कि सात से आठ की संख्या में आये अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कथित तौर पर सुतली बम फोड़ा.

पेट्रोल पंप मैनेजर व अन्य के साथ की मारपीट

प्राप्त जानकारी के अनुसार लूटपाट के प्रयास में अपराधियों द्वारा फिलिंग स्टेशन के अंदर भोजन कर रहे हैं मैनेजर व नोजेल मैन से पिस्टल का भय दिखाकर मारपीट शुरू कर दी. इसमें कई कर्मी घायल हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एसआई देवानंद प्रसाद पुलिसबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर छानबीन शुरू की. जहां पत्थर लोडिंग के लिए पहुंचे बिहार के कई ट्रक चालकों ने बताया कि अपराधियों ने बम फोड़कर पहले दहशत फैलाया. इसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मारपीट किया है.

Also Read: Jharkhand : दुमका पहुंची NCPCR की टीम, पीड़ित परिवार से नहीं हुई मुलाकात

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी

मौके पर मौजूद ट्रक चालकों ने कहा कि घटना के समय सभी अपने गाड़ी में थे. इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मैनेजर सोनू हांसदा ने बताया कि अज्ञात अपराधी आये और भोजन कर रहे स्टाफ के साथ मारपीट करने लगा. जिससे नोजेल मैन कमलेश बेसरा, मगट मरांडी व एक अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में किया गया.

Next Article

Exit mobile version