वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

पाकुड़. वोट चोरी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से कैंडल मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2025 5:59 PM

पाकुड़. वोट चोरी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे, विधायक निसात आलम, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी के खिलाफ नारे लगाए गये. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हमारे नेता ने चुनाव आयोग की कई खामियों को सामने रखा है, जो बताता है कि कैसे वोटों की चोरी की जा रही है. वोट की चोरी से देश में लोकतंत्र खतरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है