दीदी बाड़ी व अबुआ आवास योजना समय से करें पूर्ण : बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया.
पाकुड़िया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. यहां संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता के साथ खक्सा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा सिंचाई कूप , मुख्यमंत्री पशुधन योजना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान खक्सा पंचायत अंतर्गत सरसाबांध गांव के लाभुक योगेश्वर मुर्मू का सिंचाई कूप, हफीजुद्दीन अंसारी एवं सविदा बीबी का अबुआ आवास का निरीक्षण कर इसे प्राक्कलन के अनुरूप व समय सीमा के साथ पूरा करवाने का निर्देश दिया. बीपीओ ने बताया कि जिन भी निबंधित मनरेगा मजदूरों का आधार सीडिंग लंबित है वे अपना आधार नंबर रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक से मिलकर अपना आधार सीडिंग करवा लें, ताकि डीबीटी के माध्यम से कार्य के अनुरूप राशि उनके खाते में हस्तांतरित की जा सके. मौके पर पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित लाभुक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
