बाहरी लोगों को पीएम आवास देने की शिकायत डीसी से

महेशपुर. प्रखंड के असकंधा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने और राशि गबन करने का गंभीर मामला सामने आया है.

By SANU KUMAR DUTTA | April 26, 2025 6:39 PM

महेशपुर. प्रखंड के असकंधा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने और राशि गबन करने का गंभीर मामला सामने आया है. ग्रामीण हुमायूं कबीर शेख, मरतुज शेख, चमत्कार मंडल और रफीकुल शेख ने उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि पंचायत स्वयंसेवक चिरंजीत साहा और आवास कोऑर्डिनेटर देवाशीष दास की मिलीभगत से पश्चिम बंगाल निवासी खुशियां बीबी (आइडी जेएच1054679) और जहांगीर आलम (आइडी जेएच1074512) को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इन बाहरी व्यक्तियों के नाम पर योजना की राशि निकालकर गबन कर ली गयी है. ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है