छठव्रतियों व श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य

पाकुड़िया. सूर्योपासना का त्योहार छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2025 5:00 PM

पाकुड़िया. सूर्योपासना का त्योहार छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. पाकुड़िया एवं मोंगलाबान्ध स्थित तिरपितिया नदी घाट पर सैकड़ों छठव्रतियों ने फल प्रासाद से भरे सूप-डाला लेकर सोमवर की शाम अस्ताचलगामी एवं मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया देकर भगवान भास्कर से आशीर्वाद लिया. राजदाहा, फुलझिंझरी, पलियादाहा, गणपुरा, ओरपाड़ा, तेतुलिया, तालवा, लागडुम आदि दर्जनों गांवों स्थित नदी, तालाब, पोखर पर छठ व्रतियों ने अर्घ्य देकर पर्व को संपन्न किया. पाकुड़िया में छठ पूजा समिति के गुड्डू भगत, गोपाल भगत की सक्रिय भागीदारी से छठ घाट पर व्यवस्था दुरुस्त थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है