चेंबर ने रक्षा राज्य मंत्री को बतायी जिले की समस्याएं

पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जिले की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने, कोरोना काल में बंद ट्रेनों को पुनः आरंभ करने, लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन शुरू करने, ट्रेड लाइसेंस प्रक्रिया सरल बनाने और शहर में पेयजल संकट दूर करने की मांगें शामिल हैं। साथ ही, पश्चिम बंगाल के पुठीमारी से गंगाजल आपूर्ति योजना अधूरी चलने, नगर परिषद में राशि जमा करने के बावजूद नए कनेक्शन न मिलने, अनियमित बिजली-पानी, जर्जर सड़कों और सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी समस्याएं भी उठाई गईं। ज्ञापन में जीएसटी और कर व्यवस्था सुधार की भी मांग की गई है।

By RAGHAV MISHRA | September 20, 2025 6:22 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव खत्री ने जिले से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने, कोरोना काल में बंद ट्रेनों को पुनः शुरू करने, लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन, ट्रेड लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने और शहर में पेयजल संकट को दूर करने जैसी मांगें शामिल हैं. खत्री ने बताया कि ज्ञापन में रेल समस्या, ट्रेड लाइसेंस में दिक्कतें, पेयजल संकट, जीएसटी और कर व्यवस्था में सुधार जैसे मुद्दे उठाए गए हैं. उन्होंने मंत्री को बताया कि कोरोना काल में बंद ट्रेनों को चालू करने और लंबी दूरी की ट्रेनों की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है. साथ ही, 2013-14 से लंबित पश्चिम बंगाल के पुठीमारी से गंगाजल आपूर्ति योजना के पूरा न होने और नगर परिषद में राशि जमा करने के बावजूद नए कनेक्शन न मिलने की समस्या से भी अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त, अनियमित बिजली, पानी, जर्जर सड़क और सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के बारे में भी जानकारी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है