एफसीआइ गोदामों में लगाए जा रहे है सीसीटीवी कैमरें

पाकुड़िया. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदामों में अनाज की चोरी और धांधली की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है.

By SANU KUMAR DUTTA | June 3, 2025 5:55 PM

पाकुड़िया. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के गोदामों में अनाज की चोरी और धांधली की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देश पर जिले के सभी एफसीआइ गोदामों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए अब गोदामों की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि यह पहल भंडारण व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है. कैमरे अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जो 24 घंटे निगरानी में सक्षम हैं. इसके माध्यम से अनाज के भंडारण, लोडिंग और अनलोडिंग प्रक्रिया की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी. एमओ त्रिदिप शील ने बताया कि कैमरे चालू हो जाने के बाद गोदाम कर्मियों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी और कामकाज की प्रभावशीलता में सुधार होगा. अनियमितता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है