गर्भवती महिला से मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौज का केस दर्ज
गर्भवती महिला से मारपीट व जातिसूचक गाली-गलौज का केस दर्ज
प्रतिनिधि, महेशपुर. महेशपुर थाना क्षेत्र के चपतूरा गांव की एक महिला ने मारपीट, अश्लील हरकत करने और जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि, 11 जून को उसने देखा कि गांव का ही लाकी शेख उसके खेत पर ट्रैक्टर चला रहा था. इसका विरोध करने पर आरोपी अरुण कुमार भगत ने जातिसूचक शब्द कहे और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि वह ट्रैक्टर से कुचल देगा. उसने मारपीट व अश्लील हरकतें भी की. साथ ही उसके पेट में भी जोरदार लात मारा, जिससे तेज दर्द होने लगा. महिला ने बताया कि वह गर्भवती भी है. शोर मचाने पर आरोपी ने उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी. उसके चीखने की आवाज सुनकर ननद मुखी कोड़ा और अमरेश बीबी वहां पहुंचीं, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गया. महेशपुर पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर महेशपुर थाना कांड संख्या 119/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
