पत्ता तोड़ने गए 40 वर्षीय युवक का मिला शव

लिट्टीपाड़ा. पुलिस ने बारोमेसिया गांव से सोमवार को एक शव बरामद किया है.

By SANU KUMAR DUTTA | July 14, 2025 7:00 PM

लिट्टीपाड़ा. पुलिस ने बारोमेसिया गांव से सोमवार को एक शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार जीतपुर निवासी बोडगा मुर्मू (40) रविवार की सुबह अपने घर से पत्ता तोड़ने के लिए निकले थे. मगर देर रात बोडगा मुर्मू घर नहीं आने आये. परिवार वाले अगल-बगल में खोजबीन की, मगर उनका पता नहीं चला. सोमवार को चरवाहों ने बरामसिया के समीप एक पीपल पेड़ के नीचे शव पड़ा देखा. इसकी सूचना गांव में दी. सूचना मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ होने लगी. इसके उपरांत पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लायी. शव की पहचान के अगल-बगल के गांव, चौकीदार व व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजी गयी. इसके उपरांत मृत व्यक्ति की पहचान जीतपुर निवासी बोडगा मुर्मू के रूप में हुई. परिवारवाले थाने में जाकर उसकी पहचान की. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पेड़ से पत्ता तोड़ने के क्रम में गिरने से व्यक्ति की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है